
डिपो होल्डर ने पेट में मारी लात, विरोध पर देवर की भी धुनाई
फरीदाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। पर्वतीय कॉलोनी में एक डिपो होल्डर और उसके साथियों ने सात महीने की गर्भवती महिला के साथ मारपीट की। यह घटना रविवार की देर शाम की है। पीडि़ता रेखा अपने देवर मुकेश के साथ राशन लेने गई थी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अभी तक महिला द्वारा एमएलआर नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार डिपो होल्डर मनोज राशन कम दे रहा था। जब मुकेश ने पूरा राशन देने को कहा, तो वह गुस्सा हो गया। उसने कहा कि उनका राशन कार्ड वहां का नहीं है। मुकेश ने जब सरकारी नियम बताया कि कहीं से भी राशन लिया जा सकता है, तो डिपो होल्डर और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आई गर्भवती रेखा को भी नहीं बख्शा गया, उसके पेट में लात मारी गई। गंभीर चोटों के कारण उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल मुकेश ने बताया कि पर्वतीय कॉलोनी चौकी में शिकायत करने गए, लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। सीधे अस्पताल भेज दिया। वहां भी पहले मेडिकल नहीं किया गया। बाद में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मेडिकल जांच हुई। पीडि़त परिवार डिपो होल्डर और उसके साथियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं मामले में जांच अधिकारी ्रस्ढ्ढ ज्योति प्रकाश ने बताया कि मामले में अभी उन्हें पीडि़ता की तरफ से कोई एमएलआर प्रस्तुत नहीं की गई है, एमएलआर मिलने पर और दी गई शिकायत के आधार पर जो भी उचित कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर