फतेहाबाद पुलिस ने दो पिस्तौलों सहित राजस्थान के युवक को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने सोमवार को राजस्थान के एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से दो अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए युवक की पहचान संजय उर्फ संजू पुत्र तोलाराम निवासी जिला गंगानगर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। पुलिस टीम जब शहर से भूना फ्लाईओवर की तरफ जा रही थी तो मताना सर्विस स्टेशन के पास एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुडक़र तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम संजय उर्फ संजू बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 12 बोर व उसके 2 जिंदा कारतूस तथा एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर व उसके 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना शहर फतेहाबाद में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा

   

सम्बंधित खबर