अभाविप ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर केंद्रीय बजट के फोकस की सराहना की
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
जम्मू, 1 फ़रवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जम्मू और कश्मीर ने केंद्रीय बजट 2025-26 का स्वागत किया है जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर सरकार के ज़ोर की सराहना की गई है। शिक्षा क्षेत्र के लिए 1,28,650 करोड़ रूपये और स्वास्थ्य सेवा के लिए 98,000 करोड़ रूपये के आवंटन के साथ, अभाविप का मानना है कि ये निवेश एक समग्र और समृद्ध भारत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
संगठन ने भारतीय मूल्यों को संरक्षित करते हुए भारत की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के बजट के दृष्टिकोण की सराहना की। प्रमुख पहलों में अगले पाँच वर्षों में स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना, भारतनेट के माध्यम से ग्रामीण सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में ब्रॉडबैंड का विस्तार और उद्योग-तैयार विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिए कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र का निर्माण शामिल है। सरकार ने आईआईटी और मेडिकल कॉलेज की सीटों में उल्लेखनीय वृद्धि और छात्रों को डिजिटल भारतीय भाषा की किताबें उपलब्ध कराने के लिए भारतीय भाषा पुस्तक योजना के कार्यान्वयन की भी योजना बनाई है।स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अभाविप ने सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 जैसी पहलों की सराहना की जो 8 करोड़ से अधिक बच्चों और 1 करोड़ गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पोषण सहायता प्रदान करेगी। अन्य उपायों में खाद्य विज्ञान में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना और कैंसर उपचार की पहुँच को बढ़ाने के लिए सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्रों की स्थापना शामिल है।अभाविप के राज्य सचिव, सन्नक श्रीवत्स ने कहा केंद्रीय बजट 2025 भारत के 140 करोड़ नागरिकों की आकांक्षाओं और लक्ष्यों को दर्शाता है। शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण आवंटन हमारे देश की उभरती जनसांख्यिकीय आवश्यकताओं को पूरा करते हुए समावेशी और समग्र विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा