आम आदमी पार्टी  की दूसरी सूची , मनीष सिसोदिया की सीट बदली

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। पटपड़गंज सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को इस बार जंगपुरा सीट से मैदान में उतारा गया है। वहीं पिछले दिनों पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा को पटपड़गंज से उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने नरेला से दिनेश भारद्वाज, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मुंडका से जसबीर कराला, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी (सैबी), पटेल नगर से प्रवेश रतन, मादीपुर से राखी बिडलान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज, पालम से जोगिंदर सोलंकी, जंगपुरा से मनीष सिसौदिया, देवली से प्रेम कुमार चौहान, त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा, पटपड़गंज से अवध ओझा, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू), शाहदरा से पदमश्री जितेंदर सिंह शंटी, मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान को उम्मीदवार बनाया है।

इनमें से छह नेता ऐसे है जो हाल ही में कांग्रेस या भाजपा से आआपा में शामिल हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर