हरियाणा सहित राई के लिए बेहतरीन बजट पेश किया: कृष्णा गहलावत

-विधायक कृष्णा गहलावत ने गांव जठेड़ी

में ईएसआई डिस्पेंशनरी खोलने की मांग को सदन में प्रमुखता से उठाया

सोनीपत, 18 मार्च (हि.स.)। राई

की विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि पूरे हरियाणा सहित राई विधानसभा के लिए मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी ने बेहतरीन और शानदार बजट पेश किया है। हर वर्ग व हर क्षेत्र की चिंता

इस बजट में की गई है। बजट में महिला, युवा, किसान, गरीब कल्याण सहित हर वर्ग के उत्थान

की बात की गई है। चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर, सडक़, रेलवे, स्कूलों व शिक्षा की बात हो हर

क्षेत्र में काम करने के लिए बजट पेश किया गया है।

विधायक

कृष्णा गहलावत ने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री ने बजट में प्रदेश में 14 डिस्पेंशनरी

बनाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि मेरा विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के साथ लगता

है। वहां छोटे स्तर पर डिस्पेंसरी छोटे स्तर पर किराए के मकान पर चल रही है। उन्होंने

कुंडली क्षेत्र के नजदीक जठेड़ी गांव में ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने की मंाग रखते हुए

कहा कि एचएसआईआईडीसी की ओर से गांव में जमीन लेने का प्रस्ताव रखा हुआ है लेकिन जमीन

के रेट ज्यादा होने के कारण बात आगे नहीं बढ़ पा रही है।

विधायक

कृष्णा गहलावत ने संबंधित विभाग के मंत्री से आह्वान किया कि वे रियायती दरों पर गांव

में जमीन देकर इस समस्या का समाधान करें।

गांव में डिस्पेंसरी बनाना और डिस्पेंसरी

की क्षमता में बढ़ोतरी करना बहुत जरूरी है। डिस्पेंसरी के बनने से मजदूर वर्ग को इसका

लाभ मिलेगा। उन्होंने मंत्री अनिल विज से ईएसआई डिस्पेंसरी खोलने की मांग पूरा कराने

का आग्रह किया। इस पर विभाग के मंत्री अनिल विज ने आश्वासन दिया कि इस कार्य को जल्द

से जल्द सिरे चढ़ाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर