
शिमला, 10 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने होली के पावन अवसर पर सभी भाई-बहनों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस समय वह अपनी बेटी के पास सिंगापुर में हैं और बहुत समय के बाद वह इस बार होली अपने पालमपुर स्थित आवास पर नहीं मना रहे हैं।
शांता कुमार ने होली को अत्यंत महत्वपूर्ण और आकर्षक रंगों का त्यौहार बताते हुए कहा, यह एक ऐसा पर्व है जो धर्म, संप्रदाय और जाति के बंधन से परे जाकर लोगों को भाईचारे का संदेश देता है। इस दिन लोग आपसी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलते हैं।
उन्होंने सभी के जीवन में नए रंग और उत्सवों की बहार लाने की कामना करते हुए सभी को होली की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला