नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। आनंद विहार इलाके में मामूली कहासुनी के दौरान एक नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद
हमलावर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस हत्या का केस दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। मृतक लड़के की उम्र 15 साल है।
शाहदरा जिले के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि आनंद विहार नाले के पास एक लड़के के साथ मारपीट की गई है। पुलिस को मौके पर पता चला कि बच्चे को परिवार वाले नजदीकी अस्पताल लेकर गए हैं। पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला कि मंगलवार दोपहर को मरने वाला बच्चा अपने चाचा के लड़के के साथ आनंद विहार जा रहा था। रास्ते में एक लड़के से उनकी कहासुनी हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि आरोपित लड़के ने उनके भाई के ऊपर पीछे से डंडे से कई वार किये और मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि उक्त मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर हमलावर की पहचान करने में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी