![](/Content/PostImages/95ffe34ac68b7a2d7651edb83967a22f_1273881182.jpeg)
चंडीगढ़, 11 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत नोटिस जारी किए जाने के बाद परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा है कि वह जल्द ही इस नोटिस का जवाब हाईकमान को देंगे। विज तीन दिन से बेंगलुरू में थे। उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली की ओर से सोमवार को मंत्री अनिल विज को दिये गये नोटिस में कहा गया है कि आपके बयान पार्टी की नीतियों तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है। आपका यह कदम ना केवल पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है, बल्कि यह उस समय पर हुआ है, जब पार्टी पड़ोसी राज्य में चुनाव के लिए अभियान चला रही थी। इससे पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है, जो पूरी तरह अस्वीकार्य है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। आपको तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देना होगा।
मंगलवार की शाम चंडीगढ़ पहुंचे हरियाणा के बिजली, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि कारण बताओ नोटिस मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है लेकिन इसका जवाब मैं मीडिया के माध्यम से नहीं दूंगा। मुझे पार्टी को जवाब देना है। मैं तीन दिन से बेंगलुरू में था। मैं अभी वहां से आया हूं। घर जाऊंगा। ठंडे पानी से नहाऊंगा। रोटी खाऊंगा। बैठकर मैं जवाब लिखूंगा...और हाईकमान को भेजूंगा।
इस बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और मोहन लाल बडौली ने मंगलवार को दिल्ली पहुंचकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल से उनके आवास पर दोपहर को मुलाकात की और शाम को उनकी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा