राज्यपाल ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली को भी दिखाई हरी झड़ी
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
![](/Content/PostImages/4de24e1a31c1a1cec8e10e07e83e5072_961178258.jpeg)
हमीरपुर, 05 फ़रवरी (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, जिला प्रशासन और गौतम ग्रुप ऑफ कालेज हमीरपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । इस अवसर पर राज्यपाल ने सर्किट हाउस परिसर से एक जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस जागरुकता रैली में विभिन्न स्कूलों और कालेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे। रैली के दौरान स्कूली छात्रों ने नशे के खिलाफ नारे लगाने के अलावा नशे के कुरीतियों पर विभिन्न पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया सर्किट हाउस से शुरू हुई यह रैली हमीरपुर बाजार से होती हुई गौतम गर्ल्स कॉलेज परिसर में आकर संपन्न हुई ।
रैली के बाद राज्यपाल ने नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य प्रतिभागियों को संबोधित किया और नशे के खिलाफ एकजुट होकर युवा पीढ़ी को इससे दूर रखने जा आह्वान किया।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश से नशे को दूर रखना के प्रति उठाए गए मुहिम को हिमाचल में भी आगे बढ़ाया जा रहा है उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सहित हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के द्वारा हमीरपुर में आयोजित इस कार्यक्रम से युवाओं में नशे के खिलाफ अलख जागने में कामयाबी हासिल होगी । उन्होंने कहा की रैली में हमीरपुर मुख्यालय के हजारों युवाओं ने भाग लिया है और नशे के खिलाफ इस मुहिम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है । उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा