लखनऊ, 04 फरवरी(हि.स.)। लखनऊ के साइबर थाना में दुबई के समीर केसरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। समीर केसरी ने लखनऊ के लोगों के रुपये दोगुना करने का दावा करते हुए पन्द्रह करोड़ रूपये की ठगी किया है। जब लोगों ने समीर के लखनऊ में बैठे एजेंट को घेरा तो उसने ही साइबर थाना में तहरीर दे कर ठगी की शिकायत की है।
कुछ समय पहले सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में ग्रीनवुड विला के समीर केसरी के ऑफिस में लोगों का रोजाना आना जाना था। फिर एक दिन आफिस के बाहर लोगों की भीड़ जुटी, तभी पता लगा कि उनके रुपये दोगुना होने के बजाय ठग लिये गये हैं। ठगी करने के लिए समीर ने सरकारी विभागों की फेक वेबसाइट्स बनायी और लोगों को लुभावने आफर दिये। खुद तो दुबई में समीर बैठा रहा और अपने एजेंट लगाकर लोगों के रूपये ठगता रहा।
ठगी के शिकार लोगों ने पहले सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत की लेकिन मामला वेबसाइट्स से जुड़ा होने पर साइबर थाना में उन्होंने अपनी तहरीर देकर समीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। इसके बाद साइबर थाना के निरीक्षक ब्रजेश और उनकी टीम समीर के गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं।हालांकि बड़ा मामला होने की वजह से पुलिस अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र