सेल में रोजगार को लेकर अप्रेंटिस संघ मिला सुदेश से

रांची, 24 अप्रैल (हि.स.)।

आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के आवास पर सेल, बोकारो के विस्थापित अप्रेंटिस संघ का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मिला। मौके पर संघ के सदस्यों ने बताया कि पिछले सप्ताह पूर्व बीएसएल मुख्यालय में हजारों विस्थापित रोजगार को लेकर आंदोलन कर अप्रेंटिस युवाओं पर सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज किया था। इस घटना में प्रेम महतो की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।

मौके पर सदस्यों ने कहा कि आंदोलन करनेवाले लोग विस्थापित थे, जिनकी जमीन वर्ष 1962 में बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई थी। उन्होंने बताया कि पहले विस्थापितों को चतुर्थ श्रेणी में सीधी नौकरी मिलती थी, लेकिन बाद में नीति बदल दी गई। लगभग चार वर्ष पूर्व बीएसएल ने तीन हजार विस्थापितों को अप्रेंटिसशिप प्रदान की थी, जिनमें से कुछ को रोजगार मिला। लेकिन शेष विस्थापित निरंतर आंदोलन कर रोजगार की मांग कर रहे हैं।

मौके पर संघ के युवा सदस्यों ने सुदेश महतो से आंदोलन में हुए फर्जी मुकदमे को वापस लेने जल्द से जल्द न्याय दिलाने का आग्रह किया।

इसपर सुदेश मामले पर यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर संघ के मयूर शेखर झा, अप्रेंटिस संघ धनबाद के महामंत्री सूरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर