आर्याही और मुग्धा ने कराटे में ब्लैक बेल्ट परीक्षा की उत्तीर्ण, किया गया सम्मानित 

वाराणसी, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सामनेघाट स्थित आर. बी. मार्शल आर्ट्स एकेडमी की दो प्रतिभाशाली कराटे खिलाड़ियों, आर्याही सहगल और मुग्धा शुक्ला, को ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ियों के प्रशिक्षक शिहान अरविंद कुमार यादव ने बताया कि दोनों ने गत माह जापान शोतोकान कराटे डो कानीनजुकु ऑर्गेनाइजेशन इंडिया द्वारा आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में हिस्सा लिया था और सफलता प्राप्त की। यह परीक्षा संस्था के परीक्षक हांशी परमजीत सिंह द्वारा संपन्न कराई गई थी।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. प्रभाकर शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि पर एकेडमी के कोच व अन्य खिलाड़ियों ने भी दोनों विजेताओं को बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर