औरैया, 12 जनवरी (हि. स.)। जिले में शनिवार की बीतीरात चेकिंग के दौरान इटावा की ओर से आ रही बिना नम्बर की बाइक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार युवकाें ने पुलिस पर फायर झोंकते हुए नहर पटरी पर भागने लगे। तेज रफ्तार बाइक फिसलकर सड़क पर गिरी और दोनों युवक भी गिर गए। पुलिस से खुद को घिरता देखकर फायरिंग की। पुलिस ने गोली चलायी तो एक बदमाश के पैर में जा लगी और घायल होकर गिर पड़ा। दूसरा आरोपी भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसकी पहचान राजदीप सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने रविवार काे पत्रकाराें काे बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपी राजदीप पर पहले से गैंगस्टर समेत 17 मुकदमें हैं। दो मुकदमों में औरैया से वांछित राजदीप पर 25 हजार का इनाम घोषित था। उन्हाेंने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के साईं मंदिर इलाके में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दाैरान इटावा से बिना नम्बर की आ रही बाइक काे राेकने प्रयास किया गया ताे उसमें सवार युवकाें ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली से बदमाश राजदीप घायल हाे गया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मौके से फरार साथी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार