सरकार शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध :  जेपीएस राठौर

अयोध्या, 19 जनवरी (हि.स.)। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर वित्तविहीन शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी सम्मेलन का आयोजन दरबारी लाल जैन सहयोगी इंटर कॉलेज कलुआ मऊ मिल्कीपुर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर रहे। मौके पर भारी संख्या में शिक्षक प्रधानाचार्य, प्रबंधक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रधानाचार्य चंद्रबली सिंह ने एवं संचालन अरुण द्विवेदी ने किया। समर्थन एवं संकल्प सम्मेलन में वित्तविहीन शिक्षकों ने अपनी मांगों को मंत्री के समक्ष रखा और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या में प्रबंधक प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को विजई बनाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि शिक्षक किसी भी छात्र की कामयाबी का महत्वपूर्ण आधार है। सरकार विद्यार्थियों को अपेक्षित और बेहतर शैक्षिक परिवेश प्रदान करने के साथ शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार के प्रयासों से यूपी में शिक्षा का स्तर लगातार शिखर की ओर जा रहा है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान प्रदेश के शिक्षकों का है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए सरकार कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दे रही है। 8 फरवरी को मिल्कीपुर भगवामय होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि उपचुनाव में समाज के सभी वर्गों का समर्थन भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है। भाजपा उप चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।

मुख्य अतिथि ने चुनाव उपरांत वित्तविहीन शिक्षकों एवं तदर्थ शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में राकेश प्रताप सिंह, तदर्थ शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सुशील शुक्ला, जिलाध्यक्ष वित्तविहीन शिक्षक संघ के रोहित मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक गुरु प्रसाद तिवारी,तेज बहादुर सिंह, प्रबंधक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, देवेन्द्र प्रताप शुक्ला, उमानाथ शुक्ला, कार्तिक श्रीवास्तव,अजय वर्मा, महादेव यादव, राम प्रसाद यादव मौजूद रहे।

इनायत नगर के ओम सत्यनाम कोटवा धाम शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान में सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक हुई। बैठक में मंत्री जे पी एस राठौर, जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, उपस्थित रहे।

बैठक में सभी सहकारी समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व डेलीगेट 21 जनवरी को बैठक कर अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर जनता से संपर्क व संवाद करेंगे। बैठक में संयोजक अंकित दुबे मुन्ना सिंह, ओम प्रकाश सिंह, कृष्ण कुमार पांडे, संतोष सिंह, ऋषिकेश वर्मा, राम मोहन भारती आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर