भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने सिडनी टेस्ट से पहले पीएम अल्बानीज से की मुलाकात

सिडनी, 01 जनवरी (हि.स.)। भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने शुक्रवार से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट से पहले बुधवार को किरिबिली हाउस में एक न्यू ईयर रिसेप्शन में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और उनकी मंगेतर जोडी हेडन से मुलाकात की है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री अल्बानीज ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की खूब तारीफ की। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'हम यहां एक कानून पास कर सकते हैं कि बुमराह को बाएं हाथ से या केवल एक कदम पीछे से गेंदबाजी करनी होगी। जब भी वह गेंदबाजी करते हैं, बहुत रोमांचक लगता है।'

रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट खिलाड़ी सैम कोंस्टास को अपने बचपन के हीरो विराट कोहली के साथ तस्वीर खिंचवाने का मौका मिला। सैम के माता-पिता भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने भी जसप्रीत बुमराह के साथ तस्वीर खिंचवाई। सैम ने एमसीजी में अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 60 रन बनाए थे।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को मेहमानों को संबोधित करना था लेकिन कोच गौतम गंभीर के संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया यात्रा करने के लिए एक सुंदर देश है लेकिन यात्रा करने के लिए एक कठिन जगह है। भीड़ बिल्कुल अद्भुत रही है। हमें अभी एक और टेस्ट मैच खेलना है। उम्मीद है कि हम दर्शकों का मनोरंजन कर सकेंगे।

टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के 2-1 से आगे होने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “मेलबर्न में पिछला हफ्ता सबसे अच्छे टेस्ट मैचों में से एक है, जिसमें हम शामिल रहे हैं। पांच दिनों में, मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। इस सप्ताह का इंतज़ार कर रहा हूं, जिसमें निर्णायक टेस्ट होना है। यह हमारे लिए सीरीज जीतने का मौका है।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर