भाजपा ने ऑडियो जारी कर आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती पर लगाया आरोप
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
नई दिल्ली, 02 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ संबित पात्रा ने आज एक ऑडियो क्लिप जारी कर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आआपा) विधायक सोमनाथ भारती ने एक जांच अधिकारी को धमकाकर जमीन हड़पने के मामले को रफ़ादफ़ा करने की कोशिश की है। इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी और प्रदेश प्रवक्ता डॉ अनिल गुप्ता भी उपस्थित रहे।
संबित पात्रा ने कहा, “आआपा की सबसे बड़ी पूंजी ही भ्रष्टाचार है, चाहे वह दिल्ली जल बोर्ड घोटाला, डीटीसी बस घोटाला या फिर अन्य कोई घोटाला हो। इन्हीं में से एक बड़ा मामला जमीन हड़पने का भी है। जमीन घोटाला तो जैसे ‘आआपा’ नेताओं का कारोबार बन चुका है।”
उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल शीशमहल में रहते हैं, तो उनके विधायक भी किसी से कम नहीं हैं। ऐसा लगता है कि घोटाला ‘आआपा’ नेताओं के लिए पर्यायवाची बन चुका है।
डॉ संबित पात्रा ने बताया कि 10 नवंबर 2023 को जैतपुर में एक व्यक्ति की ज़मीन हड़प ली गई। ज़मीन हड़पने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ भारती का करीबी बताया जा रहा है। पेशे से वकील होने के कारण, सोमनाथ भारती अपने मित्र को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन में यह सब कुछ रिकॉर्ड हो गया। इस ऑडियो में सोमनाथ भारती को साफ तौर पर यह कहते सुना जा सकता है कि “पैसे लो और लॉजिक को भूल जाओ, उस मेमो को फाड़ दो।” जमीन हड़पने वाले के खिलाफ पीड़ित व्यक्ति ने एफआईआर दर्ज करवाई, और केस की पूरी जानकारी सीज़र मेमो में दर्ज की गई। इस मामले में सोमनाथ भारती जाँच अधिकारी को सीज़र मेमो फाड़ने की धमकी दे रहे हैं।
डॉ पात्रा ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जांच अधिकारी को धमकाया जा रहा है, लेकिन वह साफ इनकार कर रहा है। आज ‘डकैत’ के घर में ही डकैती हो गई है। अरविंद केजरीवाल हमेशा भोली सूरत बनाकर जनता को धोखा देते हैं, लेकिन उनके विधायक क्या खेल खेल रहे हैं, यह अब जनता के सामने आ चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा