मुठभेड़ के बाद पांच आरोपित गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। बाहरी-उत्तरी जिला में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे।

इस पूरे मामले पर बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि प्रभारी पुलिस चौकी मेट्रो विहार के एसआई रवि राणा की देखरेख में नरेला औद्योगिक क्षेत्र में आगामी दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर गश्त ड्यूटी कर रहे थे। गश्त के दौरान तड़के तीन बजे ग्राम खेड़ा के बाहरी इलाके में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिली।

सूचना के बाद जांच करने के लिए टीम ने इलाके की जांच की तो 8-9 व्यक्ति एक ट्रक में पीवीसी रेजिन लोड करते हुए पाए गए। इधर पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों को रूकने का इशारा किया। जिस पर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उन पर फायरिंग की। इनमें से तीन को गोली लगी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपितों को दबोचा। जबकि तीन मौके से फरार हो गए।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान चंदर शकर, पुष्पेंद्र यादव, नरेन्द्र सिंह, हरिसरन और शिवनाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से . 32 बोर की एक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दीवार तोड़ने में इस्तेमाल की गई एक लोहे की रॉड, एक वाहन और बढ़िया क्वालिटी के 68 बैग बरामद किया है। डीसीपी के अनुसार घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर