हिसार : कॉटन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

हिसार, 3 अप्रैल (हि.स.)। जिले के उकलाना मंडी स्थित एक कॉटन फैक्ट्री में

शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गई गाड़ियों

ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

उकलाना की तेलूराम मांगेराम कॉटन फैक्ट्री के प्रोपराइटर डॉ. नीरज गर्ग ने

बताया कि गुरुवार दोपहर बाद यह आग उस समय लगी जब जब फैक्ट्री में सामान्य कामकाज चल

रहा था। अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग लगते ही फैक्ट्री

के मजदूरों ने तुरंत अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग तेजी से फैलती

गई। इसके बाद, दमकल विभाग को सूचित किया गया और तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर

पहुंची।दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया,

जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। उन्होंने बताया कि इस आगजनी की घटना में फैक्ट्री में रखे

बिनौला, रुई, मशीनरी और अन्य सामग्री जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार

का जानी नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल मामले की जांच जारी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी

जांच शुरू की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर