सीर गोवर्धनपुर में गुरु रविदास जयंती समारोह की तैयारियों को भाजपा नेताओं ने परखा
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
वाराणसी, 07 फ़रवरी (हि.स.)। संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वीं जयंती की तैयारियां जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में युद्ध स्तर पर चल रही है। मंदिर के ट्रस्टी और सेवा कार्यों से जुड़े कार्यकर्ता लाखों श्रद्धालुओं के आने के पहले व्यवस्था में जुटे हुए हैं। इसमें सड़क, सुरक्षा, सफाई, यातायात, बिजली आदि की व्यवस्था में प्रशासन की टीम भी पूरा सहयोग कर रही है।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल पार्टी के नेताओं के साथ शुक्रवार को सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में पहुंचे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने विभिन्न कार्यक्रमों और अनुयायियों की सेवा व सहयोग को लेकर मंदिर के प्रमुख ट्रस्टी कृष्ण लाल सरोवा और प्रबंधक से मुलाकात कर तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान भाजपा नेताओं ने गुरु रविदास की जन्मस्थली पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मंदिर प्रबंध समिति को आश्वस्त किया कि भाजपा कार्यकर्ता हर संभव सेवा और सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। मुलाकात के दौरान सन्त शिरोमणि की जयंती पर भारी भीड़ आने की संभावना को देखते हुए सड़क, सुरक्षा, सफाई, यातायात और बिजली की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर मंदिर प्रबंध समिति और प्रशासन के बीच समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
मुलाकात के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और अन्य पदाधिकारियों ने मंदिर के आसपास के मार्गों का पैदल भ्रमण किया और सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश सिंह, सुरेंद्र पटेल, जयप्रकाश पटेल, राम सिंह यादव, मल्लू पटेल, राकेश सिंह, धर्मेंद्र यादव, बृजेश सिंह कपिल, अखिलेश उपाध्याय, पप्पू पटेल आदि भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी