बीएनआई बिज एक्सपो-2025 का उद्घाटन: बिजनेस सर्विसेज से जुड़ी 150 स्टॉल्स पर मिल रही बिजनेस से जुड़ी जानकारी
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। बीएनआई बिज एक्सपो के सातवें संस्करण का शुक्रवार काे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पंडित सुरेश मिश्रा ने किया। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) के एमडी सुरेश अग्रवाल, जीनस पावर के एमडी व सीइओ राज अग्रवाल, पीडी गोयल, बीएनआई जयपुर के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल शामिल रहे। 21 से 23 मार्च तक चलने वाले तीन दिवसीय एक्सपो में 1200 से अधिक बिजनेस प्रोफेशनल्स बिजनेस और सर्विस से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे। एक्सपो में 150 से अधिक स्टॉल्स लगायी गयी हैं जिस पर बिजनेस एवं सर्विसेज से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है।
इस मौके पर बीएनआई जयपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल ने कहा कि बीएनआई बिज एक्सपो मल्टी बिजनेस कैटेगरी शो है, बीएनआई जयपुर में हर साल 2000 करोड़ का बिज़नेस जनरेट करता है। तीन दिन के इस आयोजन में पूरी दुनिया से उद्यमी आयेंगे और एक दूसरे से जुड़कर अपने बिज़नेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। बीएनआई एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल ने बताया कि बिज एक्सपो विभिन्न उद्यमियों को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है और यह व्यापारी वर्ग के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने के लिए बड़ा मौका है। तीन दिन के इस एक्सपो में 150 एग्जीबिटर्स शामिल होंगे। बीएनआई परिवार भारत दुनिया के 130 सहित विश्व के 79 देशों में फैला हुआ है। एक्सपो में करीब हजार एंटरप्रेन्योर्स के आने की उम्मीद है। नीलम मित्तल ने बताया कि, बीएनआई बिज एक्सपो में ट्रेवल-टूरिज्म, होटल, हॉस्पिटैलिटी, मैन्युफैक्चरर, एक्सपोर्ट, ज्वेलरी, फैशन, इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन, आईटी, पीआर, फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, मार्केटिंग, इंफ्रा, इंटीरियर, हेल्थ-वेलनेस, वेडिंग-इवेंट, कंस्ट्रक्शन, वास्तु-ज्योतिष, हैंडीक्राफ्ट, प्रॉपर्टी, ऑटोमेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत विभिन्न बिजनेस सेक्टर से जुड़ी 150 से अधिक स्टॉल्स लगायी गयी हैं। एक्सपो के पहले दिन से ही एंटरप्रेन्योर की भी खासी संख्या देखी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश