सीसीटीवी से लैस होगा बहादुरगढ़,लगेंगे 350 कैमरे

झज्जर, 5 फरवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर को सुरक्षा क्वच प्रदान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। पुलिस की ओर से बहादुरगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री(बीसीसीआई) के सहयोग से करीब 60 स्थानों पर 150 कैमरे लगाए जा चुके हैं। पूरे शहर में करीब 100 स्थानों पर 350 कैमरे लगाए जाएंगे। यह काम करीब एक सप्ताह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जल्द ही बीसीसीआई की ओर से सिटी सर्विलांस योजना का उद्घाटन किए जाने की योजना पर काम चल रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो अन्य कैमरे आए में जोड़े जाएंगे।

सिटी सर्विलांस के तहत थाना शहर बहादुरगढ़ में इंटीग्रेटिड कंट्राेल रूम बनाया गया है। इसी कंट्रोल रूम से शहर में लगे सभी कैमरों की फुटेज से निगरानी रखी जा सकेगी। अधिकांश कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इनेबल्ड हैं। ये कैमरे एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनाइजेशन) तकनीक से युक्त हैं। पुलिस कैमरों की अत्याधुनिक तकनीक की मदद से संदिग्ध लोगों का चेहरा और वाहनों के नंबर की पहचान तुरंत कर लेगी। साथ ही कंट्रोल रूम में एक ऐसा सिस्टम भी बनाया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति या वाहन संदिग्ध है तो वह जिन-जिन कैमरों से गुजरेगा, उसके बारे में तुरंत जानकारी दे देगा। ये कैमरे अब तक गुरुग्राम व करनाल जैसे शहर में ही लगे हुए हैं। बहादुरगढ़ में ये कैमरे लगने से पुलिस आसानी से अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे कर देगी। इससे आपराधिक घटनाओं पर भी काफी अंकुश लगेगा और शहर में शांति का माहौल बनेगा।

बहादुरगढ़ में किसान चौक, सेक्टर 16-17 मेन कट, वीसी होटल बराही रोड, कसार रोड पारले के पास, सांखल बराही रोड, सांखोल नाला रोड, पटेल नगर पुलिया नंबर तीन, सेक्टर-6 पुलिया नंबर एक, ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-6, सिविल अस्पताल, मेन बाजार स्टैंडर्ड स्वीट्स, पुराना बस स्टैंड, विवेकानंद नगर, सेक्टर-9 मोड़, एमआइई भाग-1 गली नंबर-2, मामा चौक, सेक्टर-9 बाईपास नया बस स्टैंड, नजफगढ़ रोड बाईपास, अर्बन एक्सटेंशन रोड, बालौर चौक बाइपास, नयागांव चौक बाइपास, नयागांव अंडर पास बाइपास रोड, झज्जर बाइपास फ्लाईओवर, बेरी रोड बाइपास फ्लाईओवर, सेक्टर 16-17 कट बाइपास, झज्जर रोड से सराय गांव, बेरी रोड सेक्टर-2 मोड़, झज्जर रोड सेक्टर-6 व 2 मोड़, कोर्ट परिसर कट, बालौर रोड स्टेडियम मोड़, बालौर चुंगी, सेक्टर-9 चौक, बादली चुंगी, शिव चौक, पटेल नगर 66 फुटा रोड, बराही फाटक लाइनपार, पावर हाउस नाला, रेलवे चौक नाला, नाहरा नाहरी रोड नाला चौक, पररनाला चौक नाला, एमआइई भाग-बी निकट छोटूराम नगर फाटक, बामनोली निजामपुर चौक, नाहरा नाहरी रोड नाला नियर पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी नाहरा-नाहरी रोड, सेक्टर 28-29 बराही रोड लाइनपार, जाखौदा फाटक आसौदा रोड, शक्ति नगर, छोटूराम नगर आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

बीसीसीआई के वरिष्ठ उप प्रधान नरेंद्र छिकारा ने बताया कि सिटी सर्विलांस के तहत कैमरे लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। करीब 150 कैमरे लग चुके हैं। कुल 350 कैमरे लगाए जाएंगे। थाना शहर में इंटीग्रेटिड कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां कैमरों की मानिटरिंग होगी। शहर को सुरक्षा क्वच प्रदान करने के लिए पुलिस के साथ मिलकर बीसीसीआइ की ओर से सीसीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम युक्त कैमरे हैं, जो अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की काफी मदद करेंगे। इन कैमरों पर करीब डेढ़ करोड़ की राशि खर्च हो रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर