वक्फ संशोधन अधिनियम बिल पारित होने पर मुस्लिम समाज ने बांटी मिठाई

मुरादाबाद, 04 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद में शुक्रवार को मुस्लिम समाज की महिलाओं व पुरुषों ने संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन अधिनियम बिल पारित होने पर सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में मिठाई बांटकर हर्ष जताया।

इस मौके पर समाजसेवी फराह ने कहा लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम बिल पास होने के बाद एक बड़ा बदलाव यह आएगा कि गैर-मुस्लिमों को वक्फ बोर्ड में शामिल करना जरूरी होगा। वक्फ बोर्ड में दो महिलाओं के साथ दूसरे धर्म से जुड़े दो लोग शामिल होंगे।

वक्फ बोर्ड में नियुक्त किए गए सांसद और पूर्व जजों का भी मुस्लिम होना जरूरी नहीं होगा। इसके साथ ही इस प्रावधान से वक्फ में पिछड़े और गरीब मुस्लिमों को भी जगह मिलेगी और वक्फ में मुस्लिम महिलाओं की भी हिस्सेदारी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर