ब्लास्टिंग कर अवैध मुहानों को बंद करने का कार्य हुआ शुरू

ब्लास्टिंग करते कर्मीमौके पर मौजूद अधिकारी

रामगढ़, 1 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र कोतरे बसंतपुर पचमो परियोजना में कोयला तस्करों द्वारा बनाए गए अवैध मुहानों को बंद करने का काम शुरू हो गया है। डीसी चंदन कुमार द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया है। विगत दिनों में डीसी चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, डीएमओ निशांत अभिषेक सहित अन्य अधिकारियों द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई। उन लोगों ने बसंतपुर क्षेत्र में विभिन्न अवैध मुहानों को चिन्हित किया गया था। मुहानों पर ब्लास्टिंग कर अवैध मुहानों को बंद किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर