बॉर्डर पर पकड़ा गया बांग्लादेशी चोर, ग्रामीणों ने बीएसएफ को सौंपा

कूचबिहार, 4 मार्च (हि.स.)। जिले के मेखलीगंज के बागडोकरा-फुलकाडाबरी सीमा पर एक बांग्लादेशी चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा है। घटना से आसपास के इलाके में तनाव फैल गया। बाद में ग्रामीणों ने चोर को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) अधिकारियों को सौंप दिया। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने एक बांग्लादेशी चोर को पकड़कर हमारे हवाले किया है। शख्स भारतीय तस्करों की मदद से भारत में घुसा था। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि आरोपित का घर बांग्लादेश के दहग्राम-अंगरपोटा इलाके में है। आरोपित का नाम क्या है और वह भारत में कैसे दाखिल हुआ, क्या उसके साथ कोई और भी जुड़ा है। इसकी पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर