हरियाणा में पिछले दस साल में नफरती भाषण पर 297 एफआईआर

चंडीगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। हरियाणा में पिछले दस साल के दौरान नफरती भाषण के 297 मामले दर्ज किए गए हैं। कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार को यह मुद्दा उठाया गया। इस पर राज्य सरकार ने पिछले दस वर्षों की रिपोर्ट जारी की है।

विधायक आफताब अहमद से सरकार से पूछा कि दस वर्षों के दौरान नफरत फैलाने वाले भाषण दिए जाने पर कितने मामले दर्ज किए गए हैं। सरकार ने कितनी सोशल मीडिया साइटों को बैन किया गया है। इसके जवाब में मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से सदन में इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट के अनुसार दस वर्षों के दौरान नफरत फैलाने वाले भाषणों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से हेट स्पीच को बढ़ावा देने पर प्रदेश में 297 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए 472 आरोपिताें को गिरफ्तार किया गया। सरकार ने विभिन्न माध्यमों से जांच के आधार पर 502 सोशल मीडिया हैंडलों को इंटरनेट से हटाया है। इस अवधि के दौरान प्रदेश के नूंह जिले में सबसे अधिक 46 मामले दर्ज किए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर