यमुनानगर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने निगम चुनाव में जीत के साथ दोहरी खुशी से मनाई होली

यमुनानगर, 14 मार्च (हि.स.)। जिला भारतीय मूल जनता पार्टी यमुनानगर के पूर्व मंत्री, यमुनानगर विधायक, नवनिर्वाचित महापौर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की छोटी सरकार की प्रचंड जीत के साथ होली का जश्न बड़े उत्साह और दोहरी खुशी के साथ मनाया और जमकर गुलाल उड़ाया। जगाधरी और यमुनानगर में होली को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से शहर के मुख्य चौकों पर पुलिस की तैनाती व गश्त करती गाड़ियां भी देखी गई ।

शुक्रवार को होली के अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जिला एवं प्रदेश वासियों को होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का पर्व अच्छाई की बुराई पर जीत का और आपसी भाईचारे का संदेश देता है। हम सभी आपस में अपने सभी पुराने गिले शिकवे भूलकर एकजुट होकर आपसी भाईचारे का निर्वहन करते हैं। इस मौके पर उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज के दिन युवाओं को शराब और नशे का सेवन करने से बचना चाहिए। उन्होंने अपने निवास कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर गुलाल उड़ाया।

यमुनानगर- जगाधरी की नव निर्वाचित महापौर सुमन बहमनी ने भी होली पर्व के मौके पर जिला व प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व जीवन में खुशियों के रंगों का पर्व है और इससे हमें एक नई ऊर्जा मिलती है। हम सभी आपसी भाईचारे व प्रेम भावना से इस त्यौहार को मानते हैं और आज मुझे इस बात की भी खुशी है कि नगर निगम के चुनाव में भाजपा की छोटी सरकार प्रचंड बहुमत से जीती है और उसका उत्साह कार्यकर्ताओं में भी देखा जा सकता है। आज होली के पर्व का जश्न दोहरी खुशी से मनाया जा रहा है।

जिला पुलिस उप अधीक्षक राजीव मिगलानी ने कहा कि होली पर्व के मौके पर कहीं भी कोई हुल्लड़बाजी या लड़ाई झगड़ा ना हो इसको लेकर सभी मुख्य चौकों पर पुलिस की तैनाती की गई है उसके साथ-साथ पुलिस गश्त भी बढ़ाई गई है ताकि आमजन होली पर्व को शांतिप्रिय तरीके से मना सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर