समृद्ध संस्कृति और गौरवमय इतिहास वाला प्रदेश है बिहार:  राज्यपाल

जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। बिहार समाज संगठन के तत्वावधान में शनिवार को राजभवन जयपुर में बिहार स्थापना दिवस समारोह मनाया गया । राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने बिहार के गौरवशाली इतिहास की सराहना किया । राजपाल बागड़े ने इस दौरान राज्यों में निवास करने वाले स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी । राज्यपाल ने कहा कि भारत मे विविधता में एकता ही 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अनूठी संस्कृति वाला राष्ट्र है। देश के विभिन्न राज के लोग के अपनी संस्कृति अपना धरोहर व विरासत को सहेजता है संस्कृति जीवन को संपन्न करने की दृष्टि लिए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के इतिहास और राज्यों की अस्तित्व में आने की चर्चा करते हुए कहा कि विविधता से जुड़े सभी प्रवासी बिहारवासियों में कुट कुट एकता भरा हुआ है यही अखंड भारत का गौरव है । राजभवन में बिहार राज्य की स्थापना दिवस मनाने का उद्देश्य ही है कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कि हमारी जो संकल्पना है उसे मूर्त रूप दिया जा सके।

बिहार के विभिन्न जिलों के नागरिकों का स्थापना दिवस पर एक साथ राजभवन में मिलन होने से परस्पर संस्कृतियों का समागम होता है और सदभाव बढ़ता है | उन्होंने कहा कि बिहार चंद्रगुप्त और मौर्य साम्राज्य व मगध शासक का राज्य रहा है । यही पर भगवान बुद्ध और महावीर की जन्म अस्थि भी है बिहार के प्रसिद्ध नालंदा विश्वविद्यालय और विक्रमशिला विश्वविद्यालय शिक्षा के बड़े केंद्र रहे हैं । बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चंदन कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का बहुत बड़ा योगदान रहा है चंपारण सत्याग्रह और भारत छोड़ो आंदोलन में यहां के लोगों ने बडी संख्या में भाग लिया । राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने कहा की यह दिन बिहार के इतिहास और संस्कृति एवं विरासत को सहेजने के साथ जश्न मनाने का अवसर है तपो ऋषि का भूमि है जहां गुरु गोविन्द सिंह , शारदा सिन्हा कवि दिनकर जहां गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया | महावीर स्वामी ने अहिंसा का उपदेश दिया | बिहार स्थापना दिवस पर बिहार समाज के पदाधिकारी समाजसेवी साहित्यकार एवं कार्यकर्ताओं का जोश से भरा हुआ यह कार्यक्रम रहा | जिसमें संतोष गुप्ता, नरेश मिश्रा, संजय शुक्ला, रमेश कुमार मिश्रा , रंजीत पटेल अनुज मेहता, एस एन प्रसाद, रामआशीष प्रजापति , चंदन रावत , राहुल शर्मा, देवेंद्र मंडल, शंभू नाथ झा, रंजीत पटेल, सत्यनारायण यादव, देवेन्द् मिश्रा, प्रमोद राय, इंद्र मंडल आदि कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर