प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए खोला खजाना, बिहार को समर्पित है आम बजट: शाहनवाज
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
भागलपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। बजट में बिहार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खजाना खोल दिया है। आम बजट 2025-26 में बिहार के लिए तोहफों की बारिश कर दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक और बिहार को समर्पित बजट है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही।
शाहनवाज हुसैन ने शनिवार काे कहा कि बिहार के लिए इतना शानदार बजट देखकर फिर साबित हुआ है कि प्रधानमंत्री नरे।द्र मोदी बिहार और बिहार के लोगों से बहुत प्यार करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि बिहार और बिहारवासी तरक्की करें और उनके सभी सपने पूरे हों। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बजट में बिहार के किसानों, युवाओँ, उद्यमियों, कारोबारियों, युवा एवं महिलाएँ हर किसी की फिक्र की गई है। उन्होंने कहा कि आम बजट 2025-26 विकसित भारत का संकल्प पूरा करने का रोडमैप है तो विकसित बिहार का भी रोड मैप है।
उन्होंने कहा कि आम बजट में पूरे देश के किसान, गरीब, महिलाएं, बच्चे, मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए सौगात के साथ बिहार को भी कई सौगातें दी गई हैं। बिहार के मखाना किसानों को उत्पादन, प्रोसेसिंग और मार्केंटिंग में मदद के लिए मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान हुआ है तो उद्योग, उद्यमिता एवं अन्य क्षेत्रों में बिहार की ऊंची उड़ान के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का ऐलान हुआ है। इसके साथ ही पटना और बिहटा एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा आम बजट में अन्य ऐलानों से भी बिहार के किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग एवं युवाओं को रोजगार, आय वृद्धि एवं अन्य अवसर उपलब्ध होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर