यमुनानगर: मजाफत कलां स्कूल के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में रचा इतिहास
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
यमुनानगर, 5 फ़रवरी (हि.स.)। शिवालिक की पहाड़ियों में बसे थाना प्रतापनगर के अंतर्गत गांव मुजाफत कलां के एक स्कूल के भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने तमिलनाडु में हुई अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यहां पहुंचने पर ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचकर ग्रामीणों व स्कूल प्रबंधन ने उनका भव्य स्वागत किया गया।
थाना प्रतापनगर के गांव मुजाफत कलां के गॉड ब्लैस पब्लिक स्कूल के भारत स्काउट एंड गाइड बच्चों ने तमिलनाडु में आयोजित हुई 75 वें अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस अंतराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में देश के सभी 27 राज्यों सहित अन्य देशों के बच्चों ने भी भाग लिया।
स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि 75 वें भारत स्काउट एंड गाइड के उपलक्ष में तमिलनाडु में यह आयोजन हुआ था। जिसमें हमारे स्कूल से 10 छात्र व 10 छात्राएं स्कूल अध्यापक राहुल मेहरा व अध्यापिका कौर के साथ वहां इस आयोजन में भगा लेने गए थे। जिसमें देश के 27 राज्यों सहित अन्य देशों के भी प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें उनके स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से इस अंतर्राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में स्काउट व गाइड दोनों में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। आज स्कूल से लेकर खंड छछरौली की पंचायतों के द्वारा इनका आने पर भव्य स्वागत किया गया है। आज हमारे स्कूल के इन बच्चों ने देश विदेश में स्कूल का नाम रोशन कर दिया। उन्होंने इसके लिए इनके अध्यापक और अध्यापिका को बधाई और डोल नगाड़े की थाप पर स्कूल के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं बच्चे और उनके अभिभावक भी जमकर थिरके।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग