हत्या की गुत्थी सुलझी, चार आरोपित गिरफ्तार 

नई दिल्ली, 14 फ़रवरी (हि.स.)।

द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके में संपत्ति विवाद में भाई की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार पकड़े गए आरोपितों की पहचान मरने वाले का भाई मटियाल गांव निवासी रविंदर कुमार (41), सतेंद्र (44), जाहिद (26) और अवनीश (23) के रूप में हुई है। यह तीनों गाजियाबाद के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपितों के पास से अपराध में इस्तेमाल दो देसी कट्टे, 04 जिंदा कारतूस और 01 खाली कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा एक हुंडई एक्सेंट कार भी बरामद की गई।

डीसीपी ने बताया 10 फरवरी की रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि उत्तम नगर इलाके में एक युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्राइम व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

मृतक की पहचान धरमिंदर दलाल के रूप में हुई है। मृतक के सिर में गोली मारी गई थी। बिंदापुर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया। डीसीपी के अनुसार पुलिस ने उक्त मामले में जिले की स्पेशल स्टाफ को लगाया गया। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चार आरोपितों को दबोचा। पूछताछ में आरोपित रविंदर ने बताया कि उसका अपने छोटे भाई (मृतक) के साथ संपत्ति और किराये की आय के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इस संबंध में कई बैठकें हुईं, लेकिन सभी व्यर्थ रहीं। वह बहुत निराश था क्योंकि छोटे भाई को किराये की आय में बड़ा हिस्सा मिल रहा था और बराबर हिस्सा मांगने पर उसका छोटा भाई उन्हें धमका रहा था। आरोपित ने आगे बताया कि करीब एक महीने से वह भाई की हत्या की योजना बना रहे थे। भाई की हत्या करने के लिए उसने अपने दोस्त सतेंद्र, जाहिद और अवनीश से मदद मांगी। जाहिद ने हथियार का इंतजाम किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर