जींद के वेटलिफ्टर दीपक लाठर ने नेशनल गेम्स में जीता सिल्वर मेडल
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
जींद, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जुलाना क्षेत्र के शादीपुर गांव के भीम अवार्डी दीपक लाठर ने उतराखंड के देहरादुन में आयोजित 38वीं नेशनल गेम्स वेटलिफ्टर प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दीपक लाठर के मेडल जीतने से गांव व क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है। गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दीपक के पिता बिजेंद्र सिंह एक किसान हैं और माता एक गृहणी हैं। दीपक लाठर के पिता बिजेंद्र ने बताया कि 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उतराखंड के देहरादुन में आयोजित नेशनल गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता है।
दीपक ने इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल कांस्य पदक जीता था। दीपक को भीम अवार्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा दीपक को राष्ट्रपति ने बेस्ट नेशनल चाइल्ड अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। दीपक ने नेशनल गेम्स में 301 किलोग्राम भार उठा कर सिल्वर पर कब्जा जमाया। दीपक अबतक 12 अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुका है और कई राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम कर चुका है। बिजेंद्र लाठर ने कहा कि उनके परिवार का सपना है कि दीपक ओलंपिक में खेलकर देश के नाम गोल्ड मेडल जीते। दीपक परिवार के सपने को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। गांव पहुंचने पर विजेता खिलाड़ी का स्वागत किया जाएगा।
चोट से उभरकर किया बेहतरीन प्रदर्शन
दीपक को खेल के दौरान पैर में चोट लग गई। चोटिल होने के बाद भी दीपक ने हौंसला नही तोड़ा। दीपक का आर्मी स्पार्टस इंस्टीटयूट पुणे में कार्यरत कोच इकबाल और लेफ्टिनेंट विक्रम जामवाल ने साथ दिया और उसे गोल्ड मेडल जीतने के लिए प्रेरित किया लेकिन चोटिल होने के कारण दीपक को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। दीपक सेना में सुबेदार के पद पर कार्यरत है। दीपक लाठर की कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के लिए जल्द ही ट्रायल होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा