बिश्राह पुलिस ने स्कापॢयों कार स्नेचिंग मामले में , छह को किया गिरफ्तार
- Neha Gupta
- Mar 19, 2025

बिश्राह पुलिस ने स्कापॢयों स्नेचिंग मामले में छह लोगों को पूछताछ के लिए पकडा है। उनकी पूछताछ के बाद वाहन को भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई करने में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले इलाके में एक स्कार्पियों वाहन स्नेचिंग हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। जांच के दौरान पुलिस को सुराग लगा।
जिसके बाद पुलिस ने कई इलाकों में छापे मारे और उसके बाद वाहन को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने एक एक करके आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा कि किस मकसद से स्नेचिंग की गई थी।