इसी साल में खड़ा होगा हरियाणा कांग्रेस का नया संगठन : बीके हरिप्रसाद

चंडीगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि इस वर्ष के दौरान हरियाणा में कांग्रेस का नया संगठन खड़ा हो जाएगा। नियुक्ति के बाद पहली बार बीके हरिप्रसाद चंडीगढ़ पहुंचे और यहां मंगलवार से लगातार जिला प्रभारियों व अन्य नेताओं के साथ बैठक की। हरिप्रसाद इससे पहले वर्ष 2012 के दौरान भी हरियाणा के प्रभारी रह चुके हैं। करीब 12 वर्ष बाद भी हरियाणा में कांग्रेस के हालात नहीं बदले हैं। हरिप्रसाद ने स्वीकार किया कि उनकी चुनौतियां पहले से अधिक हैं।

बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में बीके हरिप्रसाद ने कहा कि पार्टी हाईकमान द्वारा तैनात पर्यवेक्षकों द्वारा नेता प्रतिपक्ष के संबंध में अपनी रिपोर्ट दी जा चुकी है। नियुक्ति के बाद वह स्वयं भी नेताओं के साथ बातचीत करके अपनी रिपोर्ट पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दे चुके हैं। अब इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा फैसला लिया जाएगा। हरिप्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष का ऐलान समयबद्ध होने से इनकार करते हुए कहा कि जल्द ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में कांग्रेस का पूरा फोकस संगठन के गठन पर रहेगा। इसके चलते प्रदेश, जिला तथा विधानसभा स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन करके पार्टी द्वारा अपने प्रकोष्ठ मजबूत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के दौरान हरियाणा में संगठन के गठन का काम पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश से लेकर ब्लाक स्तर तक संगठन के नेताओं की नियुक्तियां की जाएंगी। पहले विधानसभा और आज निकाय चुनाव परिणाम को स्वीकार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि निकायों में 47 प्रतिशत मतदान से साफ है कि भाजपा का जादू अब खत्म हो चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर