त्रिलोकपुर सिद्ध पीठ पर नववर्ष पर पहुंचे 45 हजार श्रद्धालु
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
नाहन, 02 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठ मां बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में नववर्ष के अवसर पर भक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला। शरद कालीन नवरात्रि का भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 45,000 से अधिक श्रद्धालु घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद मां के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। सुबह 4 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक मंदिर में लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालु ठंड और भीड़ को भूलकर मां के दरबार में शीश नवाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे। इस दौरान मंदिर न्यास समिति ने पार्किंग से मंदिर तक जाने के लिए निशुल्क वाहन व्यवस्था और ठहरने के लिए यात्रियों के निवास का विशेष प्रबंध किया।
एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने बताया कि नववर्ष के दिन 45,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मंदिर में प्राप्त चढ़ावे की जानकारी काउंटिंग के बाद साझा की जाएगी। इस भव्य आयोजन ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डूबने का अवसर दिया और एक प्रेरणादायक शुरुआत की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर