नाबार्ड फंड को लेकर झूठ बोल रहे मुख्यमंत्री सुक्खू : रणधीर शर्मा
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
शिमला, 4 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर नाबार्ड फंड को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नाबार्ड से मिलने वाले धन के वितरण में भेदभाव कर रही है जिससे भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों की योजनाओं को अनदेखा किया जा रहा है।
मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक दल ने बीते दिन और आज आयोजित योजना बैठकों का बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों से विधायक प्राथमिकता के तहत दी गई योजनाओं को नाबार्ड से मंजूरी नहीं दी जा रही, विशेष रूप से भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में।
रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने हाल ही में मीडिया के माध्यम से जो आंकड़े प्रस्तुत किए, वे पूरी तरह से तथ्यों से परे हैं। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों को भी पर्याप्त धनराशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री के अनुसार, सराज विधानसभा क्षेत्र में 50 करोड़, नैना देवी जी में 124 करोड़, करसोग में 127 करोड़, सुंदरनगर में 82 करोड़, नाचन में 45 करोड़, जोगिंदरनगर में 50 करोड़, मंडी में 33 करोड़ और जसवां प्रागपुर में 173 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
हालांकि रणधीर शर्मा ने इन आंकड़ों को निराधार बताते हुए कहा कि भाजपा विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में बीते दो वर्षों में कोई भी नई योजना स्वीकृत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि विधायक प्राथमिकता के तहत भेजी गई योजनाओं की डीपीआर या तो बनी ही नहीं और यदि बनी भी है तो वह अभी भी प्लानिंग विभाग के पास लंबित पड़ी है।
नाबार्ड फंडिंग में भेदभाव का आरोप
रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ने नाबार्ड द्वारा स्वीकृत योजनाओं की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। पहले परंपरा थी कि जो योजना पहले भेजी जाती थी और उसे पहले मंजूरी मिलती थी। लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग की योजनाएं इसी क्रम में स्वीकृत की जाती थीं।
लेकिन मौजूदा सरकार में मुख्यमंत्री स्वयं नाबार्ड की बैठक से पहले पत्र लिखकर सूची में बदलाव कर देते हैं। इस प्रक्रिया में केवल कांग्रेस विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों की योजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है जिससे भाजपा विधायकों के क्षेत्रों के साथ अन्याय हो रहा है।
रणधीर शर्मा ने सरकार से मांग की कि नाबार्ड की योजनाओं का वितरण निष्पक्षता से किया जाए और सभी विधायकों को समान अवसर मिले। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस भेदभाव को समाप्त नहीं किया गया तो भाजपा इस मुद्दे को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा