हिसार में 4 को होगा राष्ट्रीय अंडर-15 रग्बी 7एस प्रतियोगिताओं के लिए हरियाणा टीमों का चयन
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
हिसार, 2 फरवरी (हि.स.)। लड़कियों और लड़कों की
राष्ट्रीय अंडर-15 रग्बी 7एस प्रतियोगिता के लिए हरियाणा अंडर-15 टीमों का चयन इंडियन
रग्बी फुटबॉल यूनियन (आईआरएफयू) की ओर से 4 फरवरी को हिसार के जाट कॉलेज फुटबॉल ग्राउंड
पर आयोजित करवाए जाएंगे। इसके लिए भारतीय रग्बी फुटबॉल संघ से डेवलपमेंट मैनेजर विकास
चौरसिया और शिवेंद्र यादव की ड्यूटी लगाई गई है। राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं 10 से 16
फरवरी तक ग्वालियर में आयोजित करवाई जाएंगी।
इंडियन रग्बी के सचिव जेराल्ड प्रभु ने रविवार
को बताया कि यह चयन हरियाणा खेल विभाग के ऑब्जर्वेशन में करवाया जाएगा। चयन में भाग
लेने के सभी इच्छुक खिलाड़ी इस चयन में अपने क्लब अथवा जिला संघ के माध्यम से भाग ले
सकते हैं जिसके लिए रग्बी महासंघ के नियमों के अनुसार वर्ष 2009 व 2010 में जन्में
हुए बच्चे तथा विशेष अनुमति के साथ 2011 में जन्में बच्चे भाग ले सकते हैं। इच्छुक
टीमों/खिलाड़ियों को सुबह 10 बजे रिपोर्ट करना होगा तथा 11 बजे चयन प्रक्रिया प्रारंभ
की जाएगी। (आईआरएफयू) ने सफल चयन प्रक्रिया के लिए चयन समिति का गठन किया गया है जिसमें
38वें राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें
रग्बी 7एस के भारतीय कप्तान से दीपक पूनिया
(हिसार), रग्बी 15एस के भारतीय कप्तान मोहित खत्री, पूर्व भारतीय कप्तान प्रिंस खत्री,
मोहित तुशीर, नीरज खत्री, अजय देसवाल, अनिकेत, प्रणय और सुरेश को शामिल किया गया है।
हरियाणा रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव नरेंद्र मोर
के अनुसार इसके अलावा हिसार रग्बी संघ के अध्यक्ष प्रवीण उड़ान की अध्यक्षता में आयोजन
समिति का गठन किया है, जिसमें हिसार के सचिव राजू कनोह, कोषाध्यक्ष नीरज वर्मा, सिरसा
रग्बी के सचिव विकास और जींद से कृष्ण को शामिल किया गया है। ग्राउंड मैनेजमेंट कमेटी
में चरखी दादरी के सचिव, राजेश तक्षक, पानीपत के अध्यक्ष अमन, जींद से कृष्ण और कुरुक्षेत्र
से मनी कुमार को शामिल किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर