नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) ने aapkibachat.com नाम से वेब पोर्टल लॉन्च किया है। पार्टी का कहना है कि इससे दिल्लीवासी विभिन्न सरकारी योजनाओं से होने वाली बचत का पता लगा सकते हैं।
आआपा की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रविवार काे प्रेस वार्ता कर बताया कि दिल्ली के लोग इस वेब पोर्टल पर जाकर हर महीने हो रही अपनी बचत का हिसाब लगा सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली में फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज व महिलाओं की बस सफर से हर परिवार की कम से कम 25 हजार रुपये की बचत हो रही है।
उन्होंने कहा कि आआपा सरकार बनने के बाद महिला सम्मान, संजीवनी योजना और छात्रों की फ्री बस यात्रा व मेट्रो किराए में 50 फीसद की छूट लागू की जाएगी। इसके बाद दिल्लीवालों को हर महीने कम से कम 35 हजार रुपये की बचत होगी।
प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा कि उनकी सरकार ने कहा था कि भाजपा की सरकार घोषणा कर दे कि वह 16 लाख करोड़ रुपये माफ नहीं करेगी, ताकि लोगों की ईएमआई, इनकम टैक्स की दरें आधी हो जाएं और आवश्यक चीजों पर लगा जीएसटी खत्म कर दिया जाए। एक तरफ खपत वाली सरकार है, जिसने जनता को वोट और नोट बैंक समझकर लोगों से केवल टैक्स निचोड़ा है। वहीं दूसरी तरफ आआप की सरकार है जिसने लोगों की बचत कराई है। आज लोगों की औसतन 25 हजार रुपये की बचत हो रही है और आने वाली योजनाओं से 10 हजार रुपये की बचत होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी