जींद :हेरोइन के साथ दाे बाइक सवार गिरफ्तार

जींद, 30 मार्च (हि.स.)। गांव भाणा ब्राह्मण में सीआईए स्टाफ ने दो बाइक सवार युवकों को काबू कर उनके कब्जे से 53 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने हेरोइन के साथ पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि कलायत इलाके से नशा का कारोबार करने वाले युवक बाइक पर सवार होकर नशा बेचने के लिए गांव भाणा ब्राह्मणन की तरफ आने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में सरकारी स्कूल के निकट नाकेबंदी कर गांव शिमला की तरफ से आने वाले बाइक सवारों पर नजर रखनी शुरू कर दी।

कुछ समय के बाद बाइक सवार दो युवक गांव शिमला की तरफ से आते दिखाई दिए। जो पुलिस पार्टी को देखकर वापस मुडऩे लगे। पुलिसकर्मियो ने पीछा कर दोनों युवकों को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 53 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान गांव रसीदां निवासी अजय तथा कलायत निवासी मोनू के रूप में हुई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। रविवार को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेख सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों नशा तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर