हरियाणा बजट 2025-26: राज्य के विकास की दिशा में दूरदर्शी कदम: विधायक कृष्णा गहलोत
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

सोनीपत, 17 मार्च (हि.स.)। हरियाणा
विधानसभा में प्रस्तुत बजट 2025-26 को राई की विधायक एवं पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत
ने राज्य के विकास के लिए अत्यंत लाभकारी एवं दूरदर्शी बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट
कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान
करेगा। विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को संतुलित और समावेशी बजट
के लिए बधाई दी।
विधायक
गहलावत ने किसानों के लिए की गई घोषणाओं की सराहना की। इसमें आधुनिक कृषि उपकरणों पर
सब्सिडी, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रावधान
शामिल हैं। शिक्षा क्षेत्र में निवेशशिक्षा क्षेत्र में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने,
स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं सुधारने और युवाओं के लिए रोजगारपरक प्रशिक्षण योजनाओं
की घोषणा की गई है।
स्वास्थ्य
सेवाओं का विस्तारबजट में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की
गई हैं:
15 मेडिकल
कॉलेज, 10 डेंटल कॉलेज और 19 फिजियोथैरेपी कॉलेज, पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान
की स्थापना, जिला अस्पतालों में आधुनिक उपकरणों की सुविधा, एमबीबीएस सीटों को 2185
से बढ़ाकर 2485 करने का प्रस्ताव, सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 50-बेड वाले क्रिटिकल
केयर ब्लॉक का निर्माण, 201 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का एनएबीएच प्रमाणीकरण, औद्योगिक
विकास और स्वरोजगार को बढ़ावाराज्य सरकार औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 10
नए आईएमटी विकसित करेगी।
सभी
औद्योगिक संपदाओं में इनक्यूबेशन सेंटर बनाए जाएंगे, मल्टी-लेवल पार्किंग सुविधा उपलब्ध
कराई जाएगी, हरियाणा को जीरो वाटर वेस्टेज औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने
की पहल, औद्योगिक इकाइयों को पर्यावरण अनुकूल ईंधन अपनाने के लिए वित्तीय सहायता का
ध्यान रखना उल्लेखन है।
विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि यह बजट हरियाणा को
आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी
नागरिकों से इस बजट के सफल क्रियान्वयन में सहयोग की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना