बुजुर्ग दम्पत्ति के यंहा हुई लूट की घटना का खुलासा कर चार आरोपियों को भेजा गया जेल

बाराबंकी 6 फ़रवरी (हि.स.)। बुजुर्ग दम्पत्ति के घर हुई लूट की घटना का खुलासा कर एक किशोरी को संरक्षण में लेकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मामला थाना टिकैत नगर कस्बे के सरावगी निवासी रामविलास शुक्ल से जुड़ा है जो बीती 27 जनवरी को अपनी पत्नी व पोती के साथ अपने घर में थे। अज्ञात लोग बाउण्ड्री कूदकर चोरी की नीयत से घर में घुस कर उन्हें बंधक बनाकर घर से नकदी सामान व 2 मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे जिसका मुकदमा दर्ज हुआ था। कोतवाल रत्नेश पांडेय व उनकी पुलिस टीम को कप्तान दिनेश सिंह ने घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे । पुलिस टीम ने द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स व सीसीटीवी फुटेज एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का खुलासा कर अमन सिंह निवासी बिलवई थाना कोतवाली नगर, जनपद महोबा, हाल पता अमराही गांव समता इन्कलेव द्वारका नई दिल्ली, सुधीर यादव निवासी खाजलपुर दरवेशाबाद थाना पनकी जनपद कानपुर नगर,हाल पता पालम महावीर इन्क्लेव गली नं0- 3, थाना पालम , नई दिल्ली, सादिक निवासी ग्राम खलीलपुररथ थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर हालपता गोला डेयरी, द्वारका सेक्टर-10 दिल्ली, धीरज राय निवासी ग्राम पण्डोल थाना सकरी जनपद मधुबनी, बिहार को गिरफ्तार किया ।

पुलिस को लूट की घटना से सम्बन्धित 1,470 रूपये नकद, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि जांच से ज्ञात हुआ कि वादी की पोती व अभियुक्त अमन सिंह की दिल्ली में पढ़ाई के दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी तथा दोनों मिलने जुलने लगे थे। पोती विगत वर्ष जुलाई में टिकैतनगर आ गयी तथा यहीं पढ़ने लगी। अभियुक्त अमन सिंह, रामविलास शुक्ल के घर मांगलिक कार्यक्रमों एवं इसके अलावा भी उसकी पोती से मिलने के लिए कई बार आ चुका था। घटना वाली रात्रि में अभियुक्त अमन अपने साथियों के साथ चाभी से ताला खोलकर वादी के घर में घुसकर वापस जाने हेतु किराये के लिए किशोरी से पैसों की मांग करने लगा तो किशोरी ने अपने पास पैसा न होने की बात कहते हुए दादा जी के बक्से में पैसे रखे होने की बात बताई। अभियुक्तगण द्वारा बक्से का ताला तोड़े जाने के दौरान रामविलास शुक्ला जग गये तभी अभियुक्तगण ने हाथ मुंह बांध दिये व बक्से में रखे पैसे व एक जोड़ी झुमका व 2 मोबाइल फोन लेकर दिल्ली चले गये।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर