प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री मोहन यादव, केन-बेतवा परियोजना के भूमिपूजन का दिया न्योता
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
भोपाल, 10 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मध्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया। उन्हाेंने प्रधानमंत्री मोदी को केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के भूमि पूजन और फरवरी 2025 में भोपाल में होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण दिया और प्रधानमंत्री को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव नई दिल्ली से झाबुआ जिले में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम को वर्चुअली जुड़े। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नदी जोड़ो अभियान की कल्पना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने की थी, अब उसे साकार करने में बड़ी भूमिका प्रधानमंत्री मोदी की है। बीते दो दशकों से लंबित पार्वती-काली सिंध-चंबल परियोजना का हल निकालकर प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के 10 और राजस्थान के 13 जिलों को सौगात दी है। आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे में उनके जन्मदिन पर उनके द्वारा सोची गई योजना को धरातल पर लाना एक सपने के साकार होने जैसा है।
उन्होंने कहा कि केन-बेतवा नदी जोड़ो मिशन की बड़ी परियोजना है। बुंदेलखंड के लोगों ने ये सपना देखा था। इससे मप्र और उप्र के बुंदेलखंड में पानी का संकट दूर होगा। संभवत: प्रधानमंत्री मोदी इस योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके पहले पार्वती-काली सिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना का भी भूमि पूजन होगा।
गाैरतलब है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की बहु प्रतीक्षित केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का भूमि पूजन इसी महीने 25 दिसंबर को होगा। केन-बेतवा परियोजना से मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में वृहद स्तर पर सिंचाई होगी। साथ ही पेयजल भी उपलब्ध होगा।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर