मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर असम अभियान 2.0 का किया शुभारंभ

गुवाहाटी: आत्मनिर्भर असम अभियान 2.0 के शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा तथा अन्य।

गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने आज राज्यभर में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री आत्मनिर्भर असम अभियान (सीएमएएए) के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया। सीएमएएए 2.0 के तहत, लाभार्थियों को उनके उद्यमों में सहयोग के लिए पांच लाख रुपये और दो लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

इसके पहले संस्करण में 25 हजार से अधिक युवाओं को सशक्त बनाया गया। इसका उद्देश्य लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए तैयार करना है।

दिसपुर स्थित लोक सेवा भवन के मीडिया हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, हम आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देकर असम के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि योजना का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है और इस योजना के लिए 75,000 युवाओं का चयन किया गया है। आज लॉन्च किए गए पोर्टल पर सामान्य वर्ग के युवा 200 रुपये और एससी, एसटी, ओबीसी 100 रुपये शुल्क के साथ पोर्टल पर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। आवेदकों को इस बात का विवरण देना होगा कि वे आवेदन करने के समय अपना पैसा कैसे खर्च करना चाहते हैं।

सीएमएएए 2.0 के लिए पंजीकरण 18 नवंबर तक खुले हैं। वर्तमान में उपचुनावों का सामना कर रहे पांच जिलों के युवा आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद आवेदन कर सकेंगे।

इस कार्यक्रम से स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा मिलने और असम की युवा आबादी के लिए अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

इस अवसर पर राज्य के वन मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, उद्योग मंत्री बिमल बोरा, वित्त मंत्री अजंता नियोग, मंत्री जोगेन मोहन, असम सरकार के मुख्य सचिव डॉ. रवि कोटा और गुवाहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति नानी गोपाल महंत उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर