पर्यावरण संरक्षण काे झज्जर के गांव की पहल,यूज एंड थ्रो प्लास्टिक उपयोगकर्ता पर लगेगा जुर्माना

झज्जर, 13 जनवरी (हि.स.)। स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत जिलेभर में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को दादरी तोय गांव में ग्राम सभा के दौरान स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को लेकर विशेष प्रस्ताव पारित करते हुए गांव में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन लगाने का निर्णय लिया गया। जिला परिषद के सीईओ राजेश कुमार भी इस दौरान विशेष तौर पर मौजूद रहे। ग्राम सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक (यूज एंड थ्रो)का इस्तेमाल करने पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान ग्राम सभा में स्वच्छ भारत मिशन की टीम, मानक ब्यूरो की टीम , मनरेगा श्रमिक व काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। इस बीच सीईओ ने सभी को स्वच्छता को जीवन में अपनाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के जीवन में इस्तेमाल ना करने की शपथ भी दिलवाई।

इस दौरान प्लास्टिक पॉलिथीन मुक्त अभियान को लेकर नुक्कड़ नाटक और नृत्य के द्वारा लोगों को संदेश दिया गया। संदेश में स्वच्छता को अपनाओ, घर का कचरा इधर-उधर ना फेंके और डस्टबिन में ही डालें। रोजमर्रा के जीवन में सिंगल यूज पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें और कांच की बोतलों को इधर-उधर नहीं फेंके। ग्राम सभा ने गांव में धार्मिक आयोजनों के दौरान प्लास्टिक व डिस्पोजल गिलास व प्लेट का इस्तेमाल ना करने का प्रस्ताव पारित किया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सिंगल यूज प्लास्टिक यूज न करने का संकल्प लिया। सीईओ जिला परिषद ने कहा कि डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत जिले में नए साल से महत्वाकांक्षी स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायतों को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करना है। बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की आदतों को प्रोत्साहित करने और सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत मिशन की टीम, मनरेगा श्रमिक व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

स्वच्छता कैंपेन के दौरान ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े और जूट के थैलों का इस्तेमाल करें और अधिक से अधिक रीसाइक्लिंग को बढ़ावा दें। ग्रामीणों को प्लास्टिक के खतरों से अवगत करवाते हुए उन्हें जागरूक किया गया कि सामूहिक प्रयासों से ही सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लड़ाई जीती जा सकती है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने से न केवल पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सकता है, बल्कि भावी पीढिय़ों को एक स्वच्छ और हरित भविष्य भी दिया जा सकता है। इस दौरान भारत मानक ब्यूरो के अधिकारियों ने गुणवत्ता के प्रोडक्ट खरीदने, स्वयं सहायता समूह सार्थक की सदस्यों ने भी प्लास्टिक की बजाए जूट व कपड़े के कैरी बैग उपयोग करने के लाभ बताए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर