पूर्व मंत्री आर.एस. कुशवाहा के नेतृत्व में सपा का डेलिगेशन जायेगा लखीमपुर
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
लखनऊ, 11 जनवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी का एक डेलिगेशन 12 जनवरी को पूर्व मंत्री आर.एस कुशवाहा के नेतृत्व में लखीमपुर जायेगा। लखीमपुर में पुलिस हिरासत में मृत हुए रामचन्द्र मौर्य के परिजन से डेलिगेशन मिलेगा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री आर.एस कुशवाहा ने बताया कि पार्टी का डेलिगेशन लखीमपुर खीरी में क्रमश: दो स्थानों पर जायेगा। इसमें सर्वप्रथम निघासन क्षेत्र में पहुंच कर मृत रामचन्द्र के पिता लालता प्रसाद से डेलिगेशन मिलेगा। फिर श्रीनगर इलाके में खमरिया गांव जायेगें, जहां पंकज भार्गव से मिलेगें। पंकज की पत्नी सुरजाना की पुलिस पिटाई से मौत हो गयी थी। दोनों ही जगहों पर पुलिस के अत्याचार से अपने कार्यकर्ता के परिजनों की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि इस डेलिगेशन में सांसद नीरज मौर्य, सांसद आनन्द भदौरिया, सांसद उत्कर्ष वर्मा, लखीमपुर के जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव सहित 12 लोग उपस्थित रहेगें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र