जींद : भाजपा नेता के रिश्तेदारों पर गोली चलाने के तीन आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

जींद, 10 मार्च (हि.स.)। शिव कालोनी में भाजपा नेता व उसके के रिश्तेदारों पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा करने, फायर कर महिला को घायल करने पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान रामराये निवासी अमरजीत, शिव कालोनी निवासी अंश व प्रवीण के रूप में हुई है। सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए तीनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को अदालत में पेश करके एक आरोपित अंश वासी वार्ड नंबर 18 शिव कालोनी को एक दिन के रिमांड पर लिया है। जबकि दो आरोपितों प्रवीण व अमरजीत को अदालत ने जिला जेल भेज दिया है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जांच में सामने आया कि अमरजीत पर इससे पहले हत्या का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के मामले दर्ज हैं। वहीं अंश पर भी इससे पहले हत्या, मारपीट व शस्त्र अधिनियम के मामले दर्ज है।
उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दो दिन पहले न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी रवि ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत आठ मार्च को शिव कालोनी निवासी अंश व उसके भाई हर्ष, प्रवीण, दीपक, प्रवीण शर्मा सहित तीन-चार अन्य लड़कों ने तेज बाइक चलाने से रोकने की रंजिश के चलते उनके साथ मारपीट की थी। शनिवार को वह तथा उसका भाई नरेंद्र शर्मा (भाजपा कार्यालय प्रभारी) घर पर बैठे हुए थे।
उसी दौरान अंश उर्फ लक्की शर्मा व उसके तीन-चार अन्य दोस्त रिटीज गाड़ी में सवार होकर आए और उन पर हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने फायर भी किए लेकिन निशाना चूक जाने के कारण फायर का छर्रा उसकी माता अर्चना शर्मा (47) को जा लगा। जिसमें उसकी मां घायल हो गई। वारदात को अंजाम देकर अंश शर्मा अपने दोस्तों के साथ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया था। पुलिस ने रवि की शिकायत पर अंश, हर्ष, प्रवीण, दीपक, प्रवीण शर्मा के खिलाफ हत्या करने का प्रयास, धमकी देने, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा