चैंपियंस ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया निर्णय, भारतीय टीम करेगी गेंदबाजी
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

दुबई, 4 मार्च (हि.स.)। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से हो रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। भारतीय टीम गेंदबाजी करेगी।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो बदलाव किया है। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को मौका मिला है। वहीं भारतीय टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है।
सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है-
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम - कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह