हरियाणा में पांचवी तक के बच्चों की छुट्टियों पर फैसला लेंगे डीसी
- Admin Admin
- Nov 16, 2024
- शिक्षा विभाग ने बढ़ते प्रदूषण और धुंध के चलते पत्र जारी कर सभी डीसी को किया अधिकृत
चंडीगढ़, 16 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण और धुंध के चलते पांचवी तक के बच्चों की छुट्टियाें काे लेकर सरकार ने अब नया निर्णय लिया है। बाकायदा शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर इसके लिए संबंधित जिलों के डीसी को अधिकृत किया है। जिसके मुताबिक संबंधित जिला उपयुक्त अपने क्षेत्र में प्रदूषण के स्तर और धुंध को देखते हुए पांचवी तक के बच्चों की छुट्टियां पर निर्णय लेंगे। खास बात यह है कि संबंधित जिला उपायुक्त जो भी निर्णय लेंगे, वे उस जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर समान रूप से लागू होंगे।
आयोग ने वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद एनसीआर में स्टोन क्रशर का संचालन फिलहाल बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एनसीआर में सभी खनन और संबंधित गतिविधियां भी बंद रहेंगी। एनसीआर में राज्य सरकारें/जीएनसीटीडी दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल एलएमवी (चार पहिया वाहन) के चलने पर सख्त प्रतिबंध लगाएंगी। एनसीआर में राज्य सरकारें और जीएनसीटीडी कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए स्कूलों में भौतिक कक्षाएं बंद करने और ऑनलाइन मोड में कक्षाएं आयोजित करने का निर्णय ले सकते हैं।
छोटी दूरी के लिए पैदल चलें या साइकिल का उपयोग करें। स्वच्छ यात्रा का विकल्प चुनें। काम पर जाने के लिए किसी के साथ सवारी करें या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। जिन लोगों की नौकरी घर से काम करने की अनुमति देती है, वे घर से काम कर सकते हैं। हीटिंग के लिए कोयले और लकड़ी का उपयोग न करें। व्यक्तिगत मकान मालिक भी अपने द्वारा नियुक्त सुरक्षा/अन्य कर्मचारियों को बायोमास/लकड़ी/एमएसडब्ल्यू को खुले में जलाने से बचने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध करा सकते हैं। कामों को संयोजित करें और यात्राएं कम करें।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा