जो काम दो साल पहले शुरू होना था, उसका सिर्फ फीता काट रहे मुख्यमंत्री : जय राम ठाकुर
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
शिमला, 02 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुक्खू पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री को पूर्व सरकार द्वारा खोले गए कार्यरत संस्थानों को बंद करने का भूत सवार था और अब मुख्यमंत्री को पहले से लोकार्पित या शिलान्यास किए गए प्रोजेक्ट्स के फीते बार-बार काटने का भूत सवार हो गया है।
ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार बिना किसी योगदान के बार-बार शिलान्यास, भूमिपूजन और लोकार्पण के नाम पर फीता काट रही है जिससे आम आदमी के टैक्स के लाखों रुपये बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने ट्रॉमा सेंटर का उदाहरण देते हुए कहा कि बिना कार्यशील हुए ही लाखों रुपये का घोटाला हुआ जबकि सरकार ने एक भी पैसा खर्च नहीं किया।
इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व सरकार के समय शिलान्यास किए गए सब्जी मंडी के विस्तारीकरण का फीता काटने पर भी सवाल उठाए। ठाकुर ने कहा कि यह काम उनकी सरकार द्वारा पूरा किया गया था और मुख्यमंत्री ने इस बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।
ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सरकार की योजनाओं को समय पर पूरा नहीं कर पा रहे हैं जैसे पराला प्रोसेसिंग प्लांट, मंडी भवन निर्माण, और अन्य योजनाओं को जो भाजपा सरकार ने शुरू की थीं। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार मंडियों का काम शुरू करने में नाकाम रही है और अब भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का श्रेय ले रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला