यमुनानगर : ड्रेगन सांप के नाम पर कारोबारी से 35 लाख की ठगी ,केस दर्ज

यमुनानगर, 10 जनवरी (हि.स.)। ड्रैगन सांप का जहर से कैंसर की दवाई बेचने के नाम पर कुछ लाेगाें ने एक कारोबारी से 35 लाख रूपये ठग लिए। आराेपी पंजाब में भी इस तरह की ठगी कर चुके हैं और उनके विरूद्ध मामला दर्ज है। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू की।

शुक्रवार को गांधीनगर थाना के प्रभारी मसरूफ अली ने बताया कि यमुनानगर आईटीआई के नजदीक निवासी अशोक भाटिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यमुनानगर की कचहरी में काम करने वाले दर्पण ने सहारनपुर के हरप्रीत सिंह से उसकी मुलाकात करवाई। हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसने मुरसलीन अली से 10 लाख रूपये लेने है। कैंसर की दवाई बनाकर बेचने के लिए ड्रेगन सांप के जहर से कैंसर की महंगी दवाई बनाकर करोड़ों में बेचने का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया।

अशोक भाटिया ने अपने और पत्नी के बैंक खाते 22 लाख हरप्रीत सिंह और सात लाख रूपये मुरसलीन अली के नाम 29 जून 2024 को दिए। इसके बाद न तो पैसे वापस दिए और न ही कोई दवाई बनाकर दी। जिसको लेकर गांधीनगर पुलिस ने यमुनानगर निवासी मुरसलीन अली, दर्पण व सहारनपुर निवासी हरप्रीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी।

वहीं खन्ना पंजाब से पहुंचे फौजी के साथ भी उक्त आराेपियाें द्वारा इसी तरह से एक करोड़ 80 लाख की ठगी की गई। इनके खिलाफ भी जीरकपुर में भी केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बीमार थी और कैंसर की अंतिम अवस्था में थी। इनसे मुलाकात हुई तो इन्होंने कैंसर की दवाई एक ड्रेगन सांप के जहर से दवाई ठीक करने का दावा कर उनके साथ भी एक करोड़ 80 लाख ठग लिए। जिसको लेकर जीरकपुर में भी इन आरोपियों पर केस दर्ज है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर