अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री करेंगे हिसार से विमान सेवाओं का शुभारंभ : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

सांसद जेपी को निमंत्रण, बिना टिकट ले चलेंगे अयोध्या, भगवान राम के दर्शन करवाएंगेहिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह हम सभी हरियाणावासियों के लिए गर्व का विषय है कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा को यह सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री शनिवार को हिसार में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 का शुभारंभ करने उपरांत पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने हिसार के सांसद जयप्रकाश के द्वारा हिसार एयरपोर्ट के संबंध में की जा रही बयानबाजी को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में कहा कि सांसद 14 अप्रैल को आएं, मैं उन्हें आमंत्रित करता हूं, उनका टिकट भी नहीं लगेगा। उनको जहाज में बैठाकर भगवान श्रीराम के दर्शन कराएंगे। प्रदेश का एक-एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के स्वागत में खड़ा होगा। वक्फ संशोधन बिल के संदर्भ में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पूर्व की सरकारों के समय लंबे समय तक तुष्टिकरण की राजनीति होती रही, जिस कारण से देश को काफी नुकसान झेलना पड़ा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन किया जा रहा है। जो गलतियां पूर्व की सरकारों ने की थी, उन गलतियों में सुधार किया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, कृष्ण कुमार बेदी, हिसार विधायक सावित्री जिंदल, हांसी विधायक विनोद भ्याना, नलवा विधायक रणधीर पनिहार सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर